....

आमिर के कमेंट पर यूजर्स का गुस्सा , अब तक 85 हजार Snapdeal ऐप अनइंस्टॉल

गैजेट डेस्क। इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर आमिर खान द्वारा दिए गए बयान के बाद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। आमिर के बयान के बाद से ही लोगों ने स्नैपडील ऐप अनइंस्टॉल करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 85 हजार लोगों ने अपने स्मार्टफोन से मोबाइल ऐप को अनइन्स्टॉल कर दिया है। आपको बता दें कि आमिर इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं।

इस मुद्दे पर स्‍नैपडील ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी का आमिर खान के विचारों से कोई संबंध नहीं है। वहीं फ्लिपकार्ट ने भी स्नैपडील का सपोर्ट करते हुए कहा है कि कोई ब्रैंड किसी एंबेसडर के विचारों को नहीं खरीदता है।

एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि मैं स्नैपडील से तब तक सामान नहीं खरीदूंगा जब तक आप आमिर खान से अपनी डील कैंसिल नहीं कर देते.... मैं ऐप डिलीट कर रहा हूं।

ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील को अपने ब्रांड एम्बैसडर बालीवुड स्टार आमिर खान के असहिष्णुता पर विवादास्पद बयान की वजह से काफी आलोचनाओं को झेलना पड रहा है. स्नैपडील ने आज इस मुद्दे पर दूरी बनाते हुए कहा कि अभिनेता की यह टिप्पणी उनकी निजी राय है और कंपनी का इससे कोई लेनादेना नहीं है. 
स्नैपडील की प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट ने भी इस मुद्दे पर उसका समर्थन किया है. इस विवाद को लेकर ऑनलाइन भी काफी टिप्पणियां आ रही हैं. बहुत से लोग ट्विटर पर अपनी राय जता रहे हैं. वहीं कई लोगों ने आमिर के बयान के विरोध में स्नैपडील एप को हटा दिया है. कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘स्नैपडील न तो इससे जुडी है और न ही उसकी आमिर द्वारा की गई टिप्पणी में कोई भूमिका है. यह बयान उन्‍होंने निजी हैसियत से दिया है. 
स्नैपडील एक गौरव वाली भारतीय कंपनी है जिसे समावेशी डिजिटल भारत का निर्माण करने के इच्छुक युवाओं ने बनाया है.'' जहां सोशल मीडिया पर एपवापसी और से नो टु स्नैपडील ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने स्नैपडील के समर्थन में ट्विट किया है. बंसल ने कहा कि यह सही तर्क नहीं है. 
ब्रांड एम्बैसडर की निजी राय से ब्रांड का कोई मतलब नहीं है. कई और लोगों ने भी सोशल मीडिया पर स्नैपडील का समर्थन भी किया है. एक प्रयोगकर्ता कार्तिकेयन अरमुगम ने ट्विट किया कि क्या इस एप को हटाने से हमारी देशभक्ति दिखेगी.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment