....

वैष्णो देवी जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। आज जम्मू के कटरा में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से इसमें सवार पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। यह हेलीकॉप्टर वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर वैष्णो देवी से कटरा वापस लौट रहा था। हालांकि, अभी तक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। खबरों के मुताबिक, तकनीकी समस्या को हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह बताई जा रही है। यह हेलीकॉप्टर निजी कंपनी हिमालयन हेली सर्विस का था। यह कंपनी चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराती है।
गौरतलब है कि वैष्णो देवी में हजारों श्रद्धालु रोज दर्शन के लिए जाते हैं। यह भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। पिछले नवरात्रि में एक लाख से अधिक लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे।
पहले भी हो चुके है ऐसे हादसे :-
- 30 जनवरी 2001 को सेना का चेतक हेलीकॉप्टर सांझी छत में क्रैश हुआ था।
- 30 दिसंबर 2012 को कटरा में हुए पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश में ब्रिगेडियर रमन सहगल, दो पैरा कमांडो, एक पायलट और को पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
- 1988 जुलाई में भी सांझी छत में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment