नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स कम्पनी ने आज अपना नया स्मार्टफोन कैनवास एक्सप्रेस 4G फोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 18 नवंबर से ऑनलाइन रिटेलर फ्लिकार्ट पर एक्सलुसिव तौर पर बेचने के लिए उपलब्ध कर दिया जायेगा। इस फोन की रेट कंपनी ने 6,599 रुपये रखी है। और इतना ही नहीं माइक्रोमैक्स एयरटेल के साथ मिलकर कस्टमर्स को डबल डेटा ऑफर भी दे रही है। व माइक्रोमैक्स ने हाल ही में कई 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसमें कैनवास ब्लेज, कैनवास फायर2 और कैनवास5 और बीते दिनों ही कंपनी ने अपना नया 4G स्मार्टफोन कैनवास ब्लेज प्लस लॉन्च किया था।
कैनवास एक्सप्रेस 4G में 5 इंच का डिस्प्ले है। व जिसकी पिक्सल रिजल्यूशन 720&1280 पिक्सल है। व इन नए कैनवास स्मार्टफोन में vGHz क्वॉर्ड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा व साथ ही 2जीबी की रैम दी गई है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे एसडी कार्ड से बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है। कैमरा फीचर की चर्चा करें तो ये स्मार्टफोन एक एवरेज साबित होगा। व इस फ्लैगशिप में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा आटोफोकस के साथ दिया गया है। वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल है। व इस नए स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलिपॉप है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 2,000mah की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से बात की जाय तो कैनवास एक्सप्रेस 4जी में 3जी, 2जी GPS, Wi-Fi ब्लूटूथ जैसे फंक्शन हैं।
0 comments:
Post a Comment