सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गीता को इंदौर भेजने के विदेश मंत्रालय के
फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए गीता को मध्यप्रदेश में
पारिवारिक माहौल और सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही.
शिवराज ने ट्विटर पर लिखा कि 'देश की बेटी गीता मध्यप्रदेश
में रहेगी'. इसके बाद उन्होंने 15 साल बाद वतन लौटी गीता को एक बेटी की
तरह रखने और उसे पारिवारिक माहौल देने का वादा करते हुए लिखा कि, 'हम अपनी
बेटी की सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे
पारिवारिक वातावरण मिले'.
देश की बेटी गीता मध्यप्रदेश
में रहेगी। हम अपनी बेटी की सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे और यह
सुनिश्चित करेंगे कि उसे पारिवारिक वातावरण मिले।
गौरतलब है कि, बिहार के सहरसा के महतो परिवार ने दावा किया
था कि गीता उनकी ही बेटी है लेकिन इस परिवार से मिलने के बाद गीता ने
उन्हे नहीं पहचाना. गीता ने अपने शादीशुदा होने के दावे को भी खारिज कर
दिया था. जिसके बाद डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने तक गीता को इंदौर के डेफ
बाइलिंगुअल एकेडमी में रखने का फैसला किया गया.
गीता आज शाम आएगी इंदौर
पाक से भारत लौटी गीता मंगलवार शाम को इंदौर आएगी. यहां
वो डेफ बाइलिंगुअल एकेडमी में रहेगी जहां गीता के स्वागत के लिए खास
तैयारियां चल रही हैं.
जानकारी के अनुसार गीता एकेडमी में रहने के दौरान हॉस्टल
वार्डन ममता सिंह के साथ रूम शेयर करगी. शुरूआती दौर में उसे किसी तरह की
परेशानी न आए इसके लिए संस्थान की निदेशक मोनिका पंजाबी ने यह व्यवस्था की
है.
संस्थान में रहने और पढ़ने वाले बच्चे भी गीता का की आने
की खबर मिलने पर खुश हैं. एकेडमी के टीचर गौरव वर्मा ने बताया कि संस्था के
हॉस्टल में करीब 300 मूक-बधिर बच्चे रहते हैं, जिन्हें गीता के यहां आने
का बेसब्री से इंतजार है.
संस्था में रह रही लक्ष्मी का कहना है कि वो खुश है कि
गीता अब उसके साथ रहने वाली है. यहां रहते हुए वो गीता से उसके अतीत के
बारे में भी जानना चाहती है.
गीता को एकेडमी में पढ़ाई के साथ-साथ वोकेशनल ट्रेनिंग भी
दी जाएगी. संगठन के पीआरओ गौरव वर्मा ने बताया कि, गीता के मानसिक स्तर के
अनुसार ही उसे रोजगार के हिसाब से भी हर चीज की ट्रेनिंग दी जाएगी. ताकि वो
खुद अपने पैरों पर खड़े हो सके. इसके लिए गीता को बाइलिंग्वल मैथड से
पढ़ाया जाएगा.
0 comments:
Post a Comment