नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को केपी शर्मा ओली से बात की और उन्हें नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने के पी शर्मा ओली से बात की और नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। इसमें कहा गया है कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने ओली को भारत आने का न्यौता दिया।
दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत ऐसे समय हुई है जब नेपाल के नये संविधान का अंगीकार करने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध असहज हो गए हैं। सीपीएन यूएमएल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजनीतिक नेता ओली को आज नेपाल के 38वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया। उन्होंने मतदान में सुशील कोइराला को पराजित किया।
0 comments:
Post a Comment