भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले इंदौर वनडे में टिकट की बिक्री के दौरान हुए हंगामे के चलते पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बलप्रयोग करना पड़ा. टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ मचने से कई लोग दब गए. इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा थी.
दरअसल, शहर के यशवंत निवास रोड़ पर स्थित बैंक के बाहर टिकट के लिए शनिवार दोपहर से कतार लगना शुरू हो गई थी. रविवार सुबह टिकट की बिक्री शुरू होने के बाद खेल प्रेमियों में टिकट पाने के लिए बैचेनी बढ़ती ही गई.
IndvsSA मैच को लेकर इंदौर वासियों की दीवानगी, टिकट लेने के लिए रात से ही लगी हजारों की लाइनइसी दौरान टिकट की बिक्री की रफ्तार धीमी होने पर हंगामा शुरू हो गया. हंगामा इतना बढ़ा की लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके चलते भगदड़ मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमीन पर गिर गए. सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे भीड़ में दब गए.
हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस ने बलप्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया. उग्र भीड़ ने बाहर लगी रैलिंग और बैंक के बाहर लगे लोहे के गेट को तोड़ दिया. विवाद बढ़ता देखकर टिकट की बिक्री भी रोक दी गई. हालात को देखते हुए मौके पर और सुरक्षा बल भी भेज दिया गया है.
0 comments:
Post a Comment