....

रावण Family, हर सदस्य का नाम रावण के परिवार पर है.

यहां रहती है रावण Family, मंदोदरी है हाउसवाइफ और मेघनाद स्टूडेंटमुरैना में रहने वाला एक परिवार ऐसा भी है जिसके हर सदस्य का नाम रावण के परिवार पर है. घर के मुखिया का नाम लंकेश तो पत्नी का नाम मंदोदरी है और बेटे का नाम है मेघनाद.
मुरैना के एक गांव में रहने वाले 67 वर्षीय बृजबिहारी शर्मा को उनके असली नाम से कोई नहीं जानता. गांव में बृजबिहारी शर्मा सिर्फ लंकेश के नाम से ही जाने जाते हैं.
यह नाम अब बृजबिहारी शर्मा के लिए कोई निकनेम नहीं बल्कि उनकी पहचान बन गया है, क्योंकि वो जहां भी जाते हैं सब उन्हें केवल इसी नाम से बुलाते हैं.
दरअसल, बृजबिहारी रामलीला में हमेशा रावण का किरदार ही निभाते थे. उन्होंने ये किरदार इतनी बार निभाया कि गांव के लोग उन्हें लंकेश बुलाने लगे और तब से उन्हें हर कोई इसी नाम से जानने लगा.
बृजबिहारी के रावण के किरदार निभाने का असर उनके परिवार पर भी पड़ा. लोगों ने उनकी पत्नी का नाम भी मंदोदरी रख दिया और अब उन्हें भी इसी नाम से जाना जाता है.
बेटे का नाम भी बदला
पति पत्नी के साथ उनके बड़े बेटे का नाम भी बदल कर मेघनाद रख दिया गया. दरअसल बृजबिहारी ने अपने बेटे का नाम वृंदावन रखा था. लेकिन जब वो स्कूल गया तो उसके शिक्षक ने सभी कागजों में बेटे का नाम मेघनाद लिख दिया.
बृजबिहारी बताते हैं कि, पहले गांव वाले ही नामकरण किया करते थे. बस बच्चे से ये पूछा जाता था कि उनके पिता कौन हैं और उसी आधार पर उनका नाम रख दिया जाता था. इसी तरह लंकेश का बेटा होने के कारण उनके बड़े बेटे का नाम भी मेघनाथ रख दिया गया.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment