....

गलती से सरहद पार पहुंची गीता जल्द भारत लौटेंगी, DNA टेस्ट के बाद परिवार को सौंपा जाएगा : सुषमा

नई दिल्ली: गलती से सरहद पार पहुंची गीता जल्द भारत लौटेंगी। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गीता के परिवार का पता चल गया है और डीएनए टेस्ट के बाद ही गीता को परिवार को सौंपा जाएगा।

गीता ने अपने परिवार को पहचाना
भारतीय दूतावास ने गीता के परिवार का पता लगाया है। वह बिहार से है और बोल और सुन नहीं सकती। 2 अक्तूबर को भारतीय दूतावास की भेजी हुई तस्वीर में गीता ने अपने परिवार के सदस्यों को पहचाना और आने वाले कुछ दिनों में गीता को कराची से नई दिल्ली लाया जाएगा।

कबीर खान और सलमान खान ने भी की मदद की कोशिश
गीता को पाकिस्तान की मशहूर समाज सेविका बिलकिस एधी ने पाला और उसे गीता नाम दिया और आज 23 साल की गीता इसी नाम से जानी जाती है। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से गीता की कहानी काफी मिलती जुलती है। जैसे कबीर खान के बजरंगी भाईजान ने शाहिदा को घर पहुंचाया, ठीक वैसे ही निर्देशक कबीर खान और सलमान खान तक ने गीता की मदद करनी चाही।

सीमा पार करके गलती से पाकिस्तान में दाखिल हुईं गीता
ऐसा माना जाता है कि गीता बचपन में गलती से सीमा पार करके पाकिस्तानी क्षेत्र में दाखिल हो गई थी। यहां मिलने वाली खबरों के अनुसार, आज से 15 साल पहले जब लाहौर रेलवे स्टेशन पर वह पाकिस्तानी रेंजर्स को मिली, तब उसकी उम्र सात-आठ साल थी। फिलहाल वह कल्याणार्थ संस्था ईदी फाउंडेशन के संरक्षण में है।

चार परिवारों ने किया गीता के बेटी होने का दावा
पंजाब, बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश के चार परिवारों ने दावा किया था कि गीता उनकी बेटी है, लेकिन अब गीता ने अपने परिवार को पहचान लिया है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment