....

एक-दूजे के हुए भज्जी और गीता, सचिन भी पहुंचे

जालंधर। क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा आज शादी के बंधन में बंध गए है। भज्जी और गीता बसरा ने जालधंर के गुरूद्वारे में शादी की। शादी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और मुंबई इंडियन्स टीम के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी शामिल हुए। इसके अलावा पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, राहुल शर्मा सहित कई क्रिकेटर भी पहुंचे। क्लब कबाना में इन सभी गेस्ट्स के नाम से कमरे पहले ही बुक किए जा चुके थे।

इससे पहले भज्जी के निकनेम से मशहूर हरभजन के घर बुधवार को माइयां लगाने की रस्म निभाई गई। भज्जी के रिश्तेदारों ने उन्हें बटणा भी लगाया। इसके बाद जागो निकाली गई। यह प्रोग्राम रात करीब एक बजे तक चला। चूडा सेरेमनी से पहले भज्जी ने गीता से फोन पर भी बात की। गीता को उनके मामा ने सुहाग का चूडा पहनाया। गीता ने शादी में झारखंड के अहिंसा सिल्क से बनी ड्रेस पहनी। खास बात यह है कि ये ड्रेस खुद हरभजन ने सिलेक्ट की थी। दोपहर को कबाना क्लब में लंच का प्रोग्राम है।

इसमें करीब डेढ हजार मेहमान शामिल होंगे। कई बडी हस्तियां इसमें शिरकत करेंगी। कॉकटेल पार्टी 30 अक्टूबर और रिस्पेशन 1 नवंबर को दिल्ली में होगा। लेकिन, रोचक बात यह है कि शादी के बाद भज्जी हनीमून के लिए नहीं जाएंगे और रणजी खेलने में व्यस्त हो जाएंगे। आपको बता दें कि भज्जी रणजी में पंजाब की टीम के कप्तान है। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment