....

इंडिगो ने शॉर्ट ड्रेस में सफर कर रही महिला पैसेंजर को फ्लाइट पर चढने से रोका

मुंबई। प्लेन में सफर के दौरान यदि आप भी अश्लील या शार्ट ड्रेस पहनकर सफर करने की सोच रहे तो अब सावधान हो जाइये। खबर है कि शॉर्ट ड्रेस में सफर कर रही एक महिला पैसेंजर को इंडिगो ने फ्लाइट पर चढने से रोक दिया। यह सनसनीखेज मामला सोमवार का उस समय का है, जब महिला मुंबई से नई दिल्ली के लिए इंडियो की फ्लाइट पकडने जा रही थी। प्राइवेट एयरलाइन के स्टाफ मेंबर ने पैसेंजर से कहा था कि आप अश्लील कपडों में हैं और सफर नही करने दिया जाएगा। हालांकि, जब महिला एयरपोर्ट से फिर ट्राउजर पहन कर आई तो एयरलाइन ने दूसरी फ्लाइट से उसे दिल्ली भेजा। 

बताया जा रहा है कि महिला पैसेंजर खुद इंडिगो में काम कर चुकी है और उसकी बहन फिलहाल कंपनी की कर्मचारी है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एक को-पैसेंजर पूर्बी दास ने कहा कि हम सभी मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार रात 2.40 बजे कनेक्टिंग फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान हंगामा होने लगा। जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि वह रो रही थी। इंडिगो के तीन स्टाफ उसे फ्लाइट में जाने से रोक रहे थे। वह अश्लील कपडों में नहीं थी। दोहा एयरपोर्ट पर उसे किसी ने नहीं रोका था। उसने एक फ्रॉक पहनी थी जो उसके घुटने के ऊपर तक थी। बता दें कि को-पैसेंजर उसी फ्लाइट में होने का दावा कर रही है जो दोहा से मुंबई आई थी। 

मुंबई से दिल्ली आने के लिए ये सभी 6.40 बजे की कनेक्टिंग फ्लाइट का इंतजार कर रही थीं। एक और पैसेंजर देवयादत्त साहू ने आरोप लगाया कि एयरलाइन के स्टाफ मेंबर्स ने उन्हें धमकी दी कि अगर किसी ने इस मामले में दखल अंदाजी करने की कोशिश की तो उसे फ्लाइट में नहीं चढने दिया जाएगा। 

वहीं, इंडिगो ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि महिला पैसेंजर हमारे नियमों से वाकिफ थी। एक ई-मेल में कंपनी ने कहा, हमें खेद है कि महिला पैसेंजर को मुंबई एयरपोर्ट पर इस तरह के बर्ताव का सामना करना पडा। लेकिन हमारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, एम्प्लॉई और उनके फैमिली मेंबर जिन्हें वे अपने परमिट पर ट्रेवल करा रहे हों, उन्हें स्पेसिफिक ड्रेस कोड का पालन करना होता है। इसी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई में स्टाफ ने उन्हें रोका। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच जारी है। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment