....

भिंड कलेक्टर ने महिला किसान से की अभद्रता पूछा-क्यों बोया धान? सरकार ने हटा दिया कलेक्टर

MP: शिव
भिंड में महिला किसान से अभद्रता मामले में जिला कलेक्टर मधुकर आग्नेय को हटा दिया गया है. राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए इलैया टी राजा को जिले का नया कलेक्टर बनाया है.
इलैया टी राजा इससे पहले ग्वालियर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ थे. वहीं, कलेक्टर पद से हटाने के बाद मधुकर आग्नेय को मध्यप्रदेश सरकार का उपसचिव बनाया गया है.
दरसअल, भिंड में गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान फसल बर्बाद होने से परेशान सरकारी मदद की गुहार लगा रही महिला किसान कलेक्टर ने फटकार लगा दी थी. कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने फटकार लगाते हुए महिला से ये तक पूछ लिया कि, पानी न होते हुए भी उसने धान क्यों बो दिया.
किसान ने कलेक्टर को बताया था कि उसने अपने खेत में धान की फसल बोई थी. लेकिन बारिश न होने के कारण और पानी न मिलने से उसकी पूरी फसल नष्ट हो गई.
किसान की बात सुनकर कलेक्टर बिफर गए और उन्होंने उल्टा किसान को ही फटकारना शुरू कर दिया. कलेक्टर ने तो किसान से यह तक कह दिया कि जब पानी ही नहीं बरस रहा, तो उसने धान बोया ही क्यों. इस तरह की फटकार सुनने के बाद महिला किसान दुखी होकर वापस चली.
गौरतलब है कि कलेक्टर मधुकर अग्नेय इससे पहले कई विवादित बयान दे चुके हैं. जनसुनवाई के दौरान भी उन्हें कई बार इसी तरह बेतुकी बातें कहते हुए पाया गया है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment