....

बनारस हिंसा : कांग्रेस विधायक अजय राय व ललितेशपति गिरफ्तार

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को साधु-संतों की प्रतिकार यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से विधायकअजय राय व मिर्जापुर के मड़िहान से विधायक ललितेशपति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस ने दोनों विधायकों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस हालांकि ललितेशपति त्रिपाठी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर अभी कुछ नहीं बोल रही है।
अजय राय की गिरफ्तारी अन्यायपूर्ण है
इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि अजय राय की गिरफ्तारी अन्यायपूर्ण है। उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। प्रदेश की सपा सरकार की मंशा साफ नहीं है।
कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए गिरफ्तारी
उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिकता बढ़ रही है, वह बहुत ही निंदनीय है। इससे ध्यान भटकाने के लिए और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए अजय राय को गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह अराजक तत्वों ने पथराव किया, उससे सरकार और प्रशासन की अक्षमता उजागर हुई है।
'अन्याय प्रतिकार यात्रा' में हिंसक बवाल 
इससे पहले, बनारस में 'अन्याय प्रतिकार यात्रा' में हिंसक बवाल के बाद मंगलवार को जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। इस मामले में दशाश्वमेध पुलिस ने श्रीविद्यामठ के स्वामी अविमुक्ते श्वरानंद, बाबा बालक दास और कांग्रेस विधायक अजय राय सहित कुल 58 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment