बेंगलुरु. सीनियर बीजेपी लीडर और कर्नाटक में डिप्टी सीएम रहे केएस ईश्वरप्पा ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है। शनिवार को एक महिला रिपोर्टर के सवालों का जवाब देते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, ''आप यहां हैं, यदि कोई आपको खींच कर यहां से ले जाए, आपका रेप कर दे तो हम (विपक्ष) क्या कर सकते हैं?'' इस बीच मीडिया के एक डेलिगेशन ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से ईश्वरप्पा के बयान की शिकायत की है।
ईश्वरप्पा ने यह बयान एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की अंतिम यात्रा में दिया। इंस्पेक्टर की शुक्रवार को डकैतों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। ईश्वरप्पा के अलावा यहां कई दूसरी पार्टियों के नेता भी पहुंचे थे।
कांग्रेस के राज में पुलिसवालों को सिक्युरिटी न दिए जाने के मामले पर ईश्वरप्पा मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान लोकल कन्नड़ टीवी चैनल की एक महिला रिपोर्टर ने विपक्ष के लचर रवैए को लेकर सवाल पूछा था। इसी के जवाब में ईश्वरप्पा ने विवादास्पद बयान दिया।
बयान को लेकर विवाद होते ही ईश्वरप्पा ने सफाई दी। उन्होंने कहा, ''कर्नाटक की महिलाओं को मैं अपनी बहनों के रूप में देखता हूं। हम स्टेट गवर्नमेंट से पूछना चाह रहे हैं कि वह क्या कर रही है? विपक्ष हर वो काम करेगा जिससे महिलाओं की सिक्युरिटी बढ़ सके। मेरे बयान पर कन्फ्यूजन बढ़ाने की कोशिश हो रही है।''
0 comments:
Post a Comment