....

सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा, इन वजहों से रहती हैं चर्चा में

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा का आज बर्थडे हैं। सारा 18 साल (12 अक्टूबर, 1997) की हो गई हैं। सारा अक्सर पापा सचिन और मां अंजली के साथ इवेंट्स में नजर आती हैं। मुंबई इंडियंस के आईपीएल-8 चैम्पियन बनने पर सचिन-अंजली के साथ सारा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। अप्रैल 2015 में उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने की भी अफवाह थी, लेकिन सचिन ने इन खबरों को बेसलेस बताया था। वैसे सेलिब्रिटीज के बच्चों के करियर को लेकर इस तरह की बातें उठती रहती हैं। बेटे अर्जुन तेंडुलकर के क्रिकेट में आने को लेकर भी चर्चा होती रहती है। सचिन अपने बच्चों को लाइमलाइट और मीडिया से दूर रखना चाहते हैं, लेकिन जब-जब उनकी बेटी किसी इवेंट में नजर आती हैं उन्हें कैमरे में कैद करने की होड़-सी लग जाती है। बता रहा है कि किन वजहों से अक्सर सारा तेंडुलकर चर्चा में रहती हैं।

सारा तेंडुलकर इस समय सबसे ज्यादा चर्चित सेलिब्रिटी किड हैं। अक्सर उनकी तुलना श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से होती है। सारा अभी 18 साल की हुई हैं। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी भी इतनी ही बड़ी हैं। जाह्नवी अक्सर ग्लैमरस लुक में नजर आती रहती हैं और खबर है कि जल्द ही से होती है तुलनाबॉलीवुड ज्वाइन करने वाली हैं।

 वहीं, एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी 19 साल की उम्र में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसलिए जब भी सारा किसी पार्टी या पब्लिक इवेंट में नजर आती हैं उनके ग्लैमर को देखते हुए बॉलीवुड में आने की खबरें सामने आने लगती हैं। हालांकि, इससे पहले भी उन्हें कई ऑफर मिल चुके हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment