....

उधमपुर हमले का मास्‍टरमाइंड शीर्ष कमांडर अबू कासिम ढेर

श्रीनगर : पाकिस्तान के आतंकी गुट लश्कर ए तैयबा को आज उस समय गहरा झटका लगा जब उसका एक शीर्ष कमांडर अबु कासिम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक गांव में हुई मुठभेड में मारा गया. इस साल उधमपुर में बीएसएफ पर हुए हमले सहित कई आतंकी हमलों के संबंध में वांछित 28 वर्षीय कासिम पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कासिम और उसके एक साथी के कुलगाम स्थित खांदीपुरा गांव में एक मकान में छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद देर रात दो बजे अभियान शुरू हुआ. यह गांव यहां से करीब 80 किमी दूर है.

सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के एक संयुक्त दल ने वहां पहुंचकर गांव को घेर लिया. पुलिस के एक दल ने मोहम्मद अल्ताफ की अगुवाई में सात अक्तूबर को कासिम पर निशाना साधा था। लेकिन वह पुलिस दल पर अंधाधुंध गोली चलाते हुए भाग निकला था। इस गोलीबारी में ‘‘अल्ताफ लैपटॉप' कहलाने वाले पुलिस अधिकारी अल्ताफ की जान चली गई थी जिन्होंने कई आतंकी मॉड्यूलों का भंडाफोड किया था. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के राजेंद्र ने बताया ‘‘सुरक्षा बलों के लिए यह एक बडी उपलब्धि है.' उत्तरी कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाला कासिम दक्षिण कश्मीर में अपनी पकड बनाने के लिए प्रयासरत था. पिछले कुछ समय से वह शोपियां और कुलगाम के जंगलों के बाहर भी सक्रिय हो गया था.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment