इस्लामाबाद
: पाकिस्तान का उत्तरी हिस्सा आज शक्तिशाली भूकंप से दहल उठा और इससे कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए. प्रभावित इलाकों में राहत अभियान के लिए सेना को तैनात किया गया है.
‘यूएस जियोलोजिकल सर्वे' के अनुसार 7.5 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र काबुल से 250 किलोमीटर दूर उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान के जुर्म के करीब 213.5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के लिए रवाना हो गए हैं जहां वहां बचाव अभियान की निगरानी करेंगे. सेना ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
‘डॉन' ने खबर दी है कि खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत और संघ प्रशासित क्षेत्र (फाटा) में 96 लोग मारे गए हैं, जबकि पंजाब प्रांत में पांच और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चार लोगों की मौत हुई है. प्रांतीय आपदा मोचन प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि बचाव एवं राहत कोष का इस्तेमाल किया जाए. सभी सरकारी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है तथा प्रभावित इलाकों में जरुरी वस्तुएं भेज दी गई हैं.
खैबर पख्तूनख्वाह के चितराल, स्वात, शांगला, डीर और बुनेर जिलों में कई इमारतें ढह गई हैं. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस भूकंप का झटका दिन में करीब 2:09 बजे महसूस किया गया. पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की भी जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, क्वेटा, कोहाट, और मालाकंड समेत पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सभी संघीय, नागरिक, सैन्य एवं प्रांतीय एजेंसियों को निर्देश दिया है कि तत्काल अलर्ट घोषित किया जाए तथा सभी संसाधनों को एकसाथ लाया जाए ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. सभी एजेंसियों को कहा गया है कि वे अपने संसाधनों के साथ पहुंचे.
शरीफ ने गिलगिट बाल्टिस्तान के गवर्नर से भी कहा है कि वह राहत एवं बचाव तथा नुकसान के आकलन के लिए कबायली प्रशासन को तत्काल लगाएं. प्रधानमंत्री के निर्देश पर 24 घंटे काम करने वाले आपदा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जो सभी संघीय, नागरिक, सैन्य एवं प्रांतीय एजेंसियों के साथ समन्वय करेगा. शरीफ ने गवर्नर को यह भी निर्देश दिया कि वह तत्काल गिलगिट पहुंचे तथा राहत एवं बचाव अभियान की कमान संभाले.
: पाकिस्तान का उत्तरी हिस्सा आज शक्तिशाली भूकंप से दहल उठा और इससे कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए. प्रभावित इलाकों में राहत अभियान के लिए सेना को तैनात किया गया है.
‘यूएस जियोलोजिकल सर्वे' के अनुसार 7.5 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र काबुल से 250 किलोमीटर दूर उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान के जुर्म के करीब 213.5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के लिए रवाना हो गए हैं जहां वहां बचाव अभियान की निगरानी करेंगे. सेना ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
‘डॉन' ने खबर दी है कि खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत और संघ प्रशासित क्षेत्र (फाटा) में 96 लोग मारे गए हैं, जबकि पंजाब प्रांत में पांच और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चार लोगों की मौत हुई है. प्रांतीय आपदा मोचन प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि बचाव एवं राहत कोष का इस्तेमाल किया जाए. सभी सरकारी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है तथा प्रभावित इलाकों में जरुरी वस्तुएं भेज दी गई हैं.
खैबर पख्तूनख्वाह के चितराल, स्वात, शांगला, डीर और बुनेर जिलों में कई इमारतें ढह गई हैं. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस भूकंप का झटका दिन में करीब 2:09 बजे महसूस किया गया. पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की भी जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, क्वेटा, कोहाट, और मालाकंड समेत पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सभी संघीय, नागरिक, सैन्य एवं प्रांतीय एजेंसियों को निर्देश दिया है कि तत्काल अलर्ट घोषित किया जाए तथा सभी संसाधनों को एकसाथ लाया जाए ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. सभी एजेंसियों को कहा गया है कि वे अपने संसाधनों के साथ पहुंचे.
शरीफ ने गिलगिट बाल्टिस्तान के गवर्नर से भी कहा है कि वह राहत एवं बचाव तथा नुकसान के आकलन के लिए कबायली प्रशासन को तत्काल लगाएं. प्रधानमंत्री के निर्देश पर 24 घंटे काम करने वाले आपदा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जो सभी संघीय, नागरिक, सैन्य एवं प्रांतीय एजेंसियों के साथ समन्वय करेगा. शरीफ ने गवर्नर को यह भी निर्देश दिया कि वह तत्काल गिलगिट पहुंचे तथा राहत एवं बचाव अभियान की कमान संभाले.
0 comments:
Post a Comment