प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी
स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतने
पर आज बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘यूएस ओपन में अभूतपूर्व जीत पर
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई. आपकी उपलब्धियों ने हमें
गौरवान्वित किया है.’
इस पर सानिया ने ट्वीट कर जवाब दिया ‘आपकी बधाई के लिए धन्यवाद सर.’
सानिया ने कल न्यूयॉर्क में अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतकर इस सत्र में लगातार दूसरा और करियर का पांचवां ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केसी डेल्लाक्वा और यारोस्लावा श्वेदोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया .
इस सत्र में विम्बलडन के बाद सानिया का यह लगातार दूसरा बड़ा खिताब है. उन्होंने अब कुल मिलाकर पांच ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने तीन मिश्रित युगल खिताब जीते है.
इस पर सानिया ने ट्वीट कर जवाब दिया ‘आपकी बधाई के लिए धन्यवाद सर.’
सानिया ने कल न्यूयॉर्क में अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतकर इस सत्र में लगातार दूसरा और करियर का पांचवां ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केसी डेल्लाक्वा और यारोस्लावा श्वेदोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया .
इस सत्र में विम्बलडन के बाद सानिया का यह लगातार दूसरा बड़ा खिताब है. उन्होंने अब कुल मिलाकर पांच ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने तीन मिश्रित युगल खिताब जीते है.
0 comments:
Post a Comment