अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी दी
है। पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम के लिए
कोवर्ट अटैक की भारत न सोचे, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पाकिस्तानी एनएसए ने कहा कि अगर भारत ने दाऊद इब्राहिम या हाफिज सईद को पकडऩे के लिए किसी तरह का गुप्त ऑपरेशन शुरू किया या हमला किया, तो अंजाम बुरा होगा। इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत के उन्होंने भारत को युद्ध के लिए चेताया है।
अजीज ने कहा कि बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मीटिंग जरूरी और महत्वपूर्ण है। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री चुनावों में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हैं, जो कि सही संकेत नहीं है। बता दें कि रविवार को पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने भी भारत को हमले की स्थिति में कभी न भरपाई होने वाले नुकसान की चेतावनी दी थी। इसके जवाब में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हम अब पीओके के बारे में भी सोच रहे हैं।
पाकिस्तानी एनएसए ने कहा कि अगर भारत ने दाऊद इब्राहिम या हाफिज सईद को पकडऩे के लिए किसी तरह का गुप्त ऑपरेशन शुरू किया या हमला किया, तो अंजाम बुरा होगा। इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत के उन्होंने भारत को युद्ध के लिए चेताया है।
अजीज ने कहा कि बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मीटिंग जरूरी और महत्वपूर्ण है। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री चुनावों में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हैं, जो कि सही संकेत नहीं है। बता दें कि रविवार को पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने भी भारत को हमले की स्थिति में कभी न भरपाई होने वाले नुकसान की चेतावनी दी थी। इसके जवाब में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हम अब पीओके के बारे में भी सोच रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment