....

संघ के ‘दरबार’ में राग MP

संघ समन्वय बैठक का अंतिम दिन, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
नई दिल्ली, ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने बैठक से पहले संघ प्रमुख मोहनराव भागवत और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम, मंत्रिमंडल विस्तार और हिंदी सम्मेलन की तैयारियों की भी जानकारी दी। बैठक में प्रदेश के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन भी भाग ले रहे हैं। नई दिल्ली में मध्यांचल भवन में हो रही बैठक का आज अंतिम दिन है। मुख्यमंत्री को आज सुबह नीति आयोग की बैठक में भाग लेना था पर अब यह बैठक आठ सितम्बर तक के लिए टाल दी गई है। इस बैठक के आगे बढ़ने पर सीएम सुबह करीब साढेÞ नौ बजे ही मध्यांचल पहुंच गए। कुछ देर बाद अमित शाह भी बैठक स्थल पहुंच गए। यहां बंद कमरे में मुख्यमंत्री की भागवत, शाह और संघ के उपप्रमुख भैयाजी जोशी और दत्तात्रेय होसबोले के साथ चर्चा हुई। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment