....

MP में महाहड़ताल बनी महामुसीबत, कोयला खदान से लेकर डिफेंस तक सब बंद

मध्यप्रदेश में महा हड़ताल महामुसीबत की वजह बन गई है. ट्रेड यूनियनों की हड़ताल की वजह से बैंक, बीमा और आयकर के अलावा कोयला खदानों और रक्षा फैक्ट्रियों में भी कामकाज प्रभावित हुआ है.
प्रदेश के कई शहरों में बसे रोकने की वजह से भी आम लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के चार बड़े शहरों में हड़ताल की वजह से हजारों करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अंदेशा है.
भोपाल में कई जगहों पर बसों को रोकने की वजह से टकराव की स्थिति बनी तो इंदौर में बंद समर्थकों ने रैली निकालकर अपना विरोध जताया. शहडोल में कोयला खदानों में मजदूर काम नहीं कर रहे है. वहीं जबलपुर में रक्षा फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है.
जबलपुर की पांचों केन्द्रीय सुरक्षा संस्थानो में भी हड़ताल का असर आज सुबह से देखा जा रहा है. केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान ओएफके, व्हीएफजे, जीसीएफ, जीआईएफ और सीओडी में आज मजदूरों ने हड़ताल करते हुए काम को पूरी तरह से ठप्प कर दिया है जिसके चलते रक्षा मंत्रालय को भी हजारों करोड़ का नुकसान होने की आशंका है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment