....

J&K: नमाज के बाद पुलिस पर पथराव, बकरीद पर दिखे PAK-ISIS के झंडे

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे नजर आए। यहां ईदगाह इलाके में बकरीद की नमाज के बाद भीड़ ने पुलिस और सिक्युरिटी फोर्सेस पर पथराव किया। इसके जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल कुछ लड़कों ने भारत विरोधी नारेबाजी भी की।
जम्मू-कश्मीर में 40 घंटे इंटरनेट बैन
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने बकरीद के मौके पर ऐसी घटनाओं की आशंका जताई थी। इसे लेकर कुछ अलगाववादी नेताओं को नरजबंद भी किया गया था। इसके अलावा, सोशल साइट पर बीफ बैन के विरोध में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य में 25 सितंबर सुबह 5 बजे से 26 सितंबर रात 10 बजे तक सभी इंटरनेट सर्विस पर रोक लगाई गई। गुरुवार को सरकार की हाई लेवल मीटिंग के बाद कश्मीर के डीजीपी ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को यह आदेश जारी किया। बीजेपी-पीडीपी सरकार को आशंका है कि बकरीद के मौके पर इंटरनेट और सोशल मीडिया से बीफ बैन के विवाद को हवा मिल सकती है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment