नासिक। नासिक में चल रहे कुंभ मेले में भाग ले रहे एक
अखाड़े के एक महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दरख्वास्त की है कि
वर्चुअल माध्यम से बातचीत करने की बजाय वे उनसे उनके स्थान पर आकर मिलें।
बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत रघुमनि ने कहा कि मोदी जी फेस टू फेस मिलो,
फेसबुक पे मत मिलो। रघुमुनि ने कहा कि प्रधानमंत्री तमाम धर्मों के आयोजनों
में जा कर शिरकत करते हैं लेकिन हिंदुओं के इतने बड़े उत्सव कुंभ मेले में
वे उपस्थित नहीं हुए।
पूरे कुंभ क्षेत्र में सबसे अधिक साफ सफाई और सौंदर्य के पर्याय बने हुए पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत रघुमुनि ने बातचीत में कहा कि मोदी जी तो खाली फेसबुक पर सफाई की बात करते हैं और हम सफाई को अपने अखाड़े में मूर्त रूप देते हैं। मैं पिछले डेढ साल से यहीं त्रियंबक में रहकर तैयारियों में जुटा हुआ हूं। इसके इतर पिछले चार दिनों से त्रियंबकेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है और भक्त 12 से 20 किलोमीटर लंबी कतारों में लगे हैं। प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश का एक ही द्वार खोला हुआ है और ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए एक बड़ी सी स्क्रीन लगाई हुई है ताकि लंबी कतारों को कम किया जा सके।
पूरे कुंभ क्षेत्र में सबसे अधिक साफ सफाई और सौंदर्य के पर्याय बने हुए पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत रघुमुनि ने बातचीत में कहा कि मोदी जी तो खाली फेसबुक पर सफाई की बात करते हैं और हम सफाई को अपने अखाड़े में मूर्त रूप देते हैं। मैं पिछले डेढ साल से यहीं त्रियंबक में रहकर तैयारियों में जुटा हुआ हूं। इसके इतर पिछले चार दिनों से त्रियंबकेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है और भक्त 12 से 20 किलोमीटर लंबी कतारों में लगे हैं। प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश का एक ही द्वार खोला हुआ है और ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए एक बड़ी सी स्क्रीन लगाई हुई है ताकि लंबी कतारों को कम किया जा सके।
0 comments:
Post a Comment