मुंबई : टीम इंडिया में साइलेंट किलर के नाम से मशहूर अजिंक्य रहाणे किसानों की मदद के लिए आगे आये हैं. उन्होंने किसानों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है. इसकी जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर
फडणवीस ने जानकारी दी कि रहाणे खुद उनके सामने आकर किसानों की सहायता के लिए पांच लाख रुपये का चेक सौंपे. बाद में रहाणे ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि श्रीलंका दौरे पर उन्हें राज्य के किसानों की हालात के बारे में जानकारी हुई. उसी दिन उन्होंने किसानों की मदद के लिए संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि उनकी दादी खुद एक किसान हैं इसलिए वह किसानों की स्थिति के बारे में जानते हैं.
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में किसानों की हालत काफी खराब है. वहां के किसान अपनी खराब स्थिति से परेशान कई बार आत्महत्या भी कर चुके हैं.
0 comments:
Post a Comment