....

'हीरो' ने कमाई में की अच्छी शुरुआत, सलमान ने फैंस को कहा- ‘थैंक्यू’

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 'हीरो' के पहले दिन के सफल प्रदर्शन के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। इस फिल्म से आथिया शेट्टी और सूरज पांचोली ने फिल्म जगत में कदम रखा है। सलमान ने दर्शकों को फिल्म में रूचि दिखाने के लिए धन्यवाद दिया और वह पहले दिन की कमाई के बारे में जानकर काफी खुश हुए।
फिल्म व्यापार समीकक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, शुक्रवार को 'हीरो' ने कमाए 6.85 करोड़ रुपये। नए कलाकारों के लिए अच्छी शुरुआत। एक सफल सप्ताह के लिए शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई की आशा।
वहीं बॉलीवडु के ‘दबंग’ सलमान खान ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'हीरो' फिल्म को देखने वाले लोगों को धन्यवाद और फिल्म जगत में सूरज और आथिया का स्वागत है। सलमान ने आगे लिखा कि फिल्म की कमाई काफी अच्छी रही। फिल्म की पूरी टीम इससे काफी खुश है। आपने देखा तभी यह संभव हुआ। धन्यवाद।


गौरतलब है कि निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हीरो' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को मिली सफल प्रतिक्रिया के लिए कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और सोनू सूद ने ट्विटर पर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी।
'हीरो' ने कमाई में की अच्छी शुरुआत, सलमान ने फैंस को कहा- ‘थैंक्यू’
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment