....

राष्ट्रपति अवार्ड लेने दिल्ली आ रही प्रिंसिपल से ट्रेन में लूट

शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार लेने दिल्ली जा रही एक स्कूल की प्रिंसिपल की जान पर बन आई. प्रिंसिपल ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी. रास्ते में बदमाशों ने ट्रेन में धावा बोलकर उन्हें लूट लिया. घटना से पहले बदमाशों ने नशीला स्प्रे इस्तेमाल किया था.ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय न.2 में रेखा सक्सेना प्रिंसिपल के तौर पर तैनात हैं. उनका चयन राष्ट्रपति मैडल के लिए हुआ है. उसी मैडल को लेने के लिए रेखा समता एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रही थी. वह ट्रेन के एसी-1 कोच में यात्रा कर रही थी.दिल्ली से पहले ही अज्ञात बदमाश वेंडर बनकर ट्रेन के कोच में आ गए. और कोच में नशीला स्प्रे कर दिया. उसके बाद उन्होंने रेखा सक्सेना समेत अन्य यात्रियों से लूटपाट की. प्रिंसिपल रेखा से बदमाशों ने 50 हजार रूपए और पर्स में रखा सामान लूट लिया.
नशीले स्प्रे की वजह से रेखा सक्सेना की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.



Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment