नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख
खान ने एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर फैन फॉलोइंग के मामले
में दबंग सलमान खान और आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है. ट्विटर पर अब शाहरूख
के 15 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं.
ट्विटर पर '#SRK15millions' ट्रेंड् के साथ
उन्होंने फैन फॉलोइंग में अपनी बादशाहत साबित की है. अब एसआरके के 15
मिलियन फैंस हो गए हैं. इसके लिए शाहरूख ने आड फैन्स का शुक्रिया करते हुए
ट्वीट भी किया.इस समय ट्विटर पर किंग खान के 15 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके बाद आमिर 14.4 मिलियन और सलमान 13.7 मिलियन के आंकड़े पर हैं.शाहरूख
खान सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अक्सर ही शाहरूख अपनी फिल्मों के बारे में
या फिर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हैं. साथ ही समय मिलते ही वे
अपने फैंस से चैट भी करते हैं.साथ
ही वो अक्सर अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर बातचीत के सेशन्स भी करते रहते
हैं. हांलांकि इस बादशाहत में मेगास्टार अमिताभ बच्चन अभी भी 16.7 मिलियन
फॉलोअर्स के साथ उनसे आगे हैं.
इस साल दिसंबर में शाहरूख खान फिल्म दिलवाले में अभिनय करते नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ काजोल हैं.
click News India Host
0 comments:
Post a Comment