उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले में सूखे से परेशान लोगों ने एक
टोटका अपनाया और इत्तेफाक से वह कामयाब भी हो गया. बारिश कराने के लिए
यहां की महिलाओं ने थानेदार को नहला दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि इस
टोटका को करने के थोड़ी ही देर बाद यहां हल्की बारिश हो गई.
सिद्धार्थ नगर जिले के इस इलाके में मान्यता है कि अगर
यहां की महिलाएं यहां के राजा को स्नान करवाएं तो इंद्र देवता खुश हो जाते
हैं और बारिश हो जाती है.
अब राजाओं का दौर तो है नहीं, इसलिए महिलाओं ने थानेदार को
ही राजा मानकर मंगलवार को बड़े ही इतमिनान से स्नान कराया. इत्तेफाक से
इस टोटका को करने के थोड़ी देर बाद ही आसमान से बारिश की फुहारें गिरने
लगी. यह सब देखकर लोग अचंभित हो गए और बारिश का जश्न मनाने लगे.
इससे भी अच्छी बात यह है कि महिलाएं जब थाने में इस टोटके
को करने पहुंची तो थानेदार रणविजय सिंह ने भी राजी-खुशी उनका साथ दिया और
तुरंत नहाने को तैयार हो गए.
थानेदार रणविजय ने बताया कि अगर इन छोटे-मोटे टोटके से
लोगों की उम्मीदें बढ़ती हैं तो इसमें उनका साथ देने में क्या बुराई है.
उन्होंने बताया कि महिलाओं ने उन्हें नहाने के बाद बचे हुए पानी को शंकर
भगवान के मंदिर में चढ़ाया, ताकि इलाके में जल्दी बारिश हो सके.
0 comments:
Post a Comment