....

नारायण साईं की पत्नी का आरोप, आश्रम में लड़कियों से बनाता था अवैध संबंध

 इंदौर के खजराना थाने में रेप के आरोप में जेल में बंद नारायण साईं और आसाराम बापू के खिलाफ नारायण की पत्नी जानकी नारायण ने शिकायत दर्ज कराई है. पत्नी ने नारायण साईं और आसाराम पर मानसिक, शारीरिक, आर्थिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं जानकी ने पति नारायण सांई पर  पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है.

जानकी नारायण कहना है कि नारायण साईं आश्रम में बालिग और नाबालिग लड़कियों को लालच, वशीकरण, डरा धमका कर अवैध सम्बन्ध बनाता था. इस बात का विरोध करने पर नारायण साईं मुह बंद रखने और जान से मारने की धमकियां देता था. 

नारायण साईं ने लंदन निवासी बीना पटेल की शादी अपने भक्त अनंग नायक से कराई लेकिन मंगलसूत्र खुद नारायण ने पहनाया और मांग भी नारायण ने भरी. इस तरह नारायण किसी के भी जिस्म तक पहुंचने की भूमिका बनाता था.

जानकी के वकील रोहित यादव ने बताया कि नारायण साईं ने शारीरिक, मानसिक और आर्थिक पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया है, जिसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है.इसके अलावा नारायण साईं के खिलाफ कुटुंब न्यायलय में मेंटेनेंस और डोमेस्टिक वॉइलेन्स का केस चल रहा है जिसके लिए नारायण को नोटिस भी भेजा गया है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment