बिहार
विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट न दिए जाने से नाराज साधू ने कहा कि
रामविलास पासवान धृतराष्ट्र बन चुके हैं. पुत्रमोह में अब उन्हें कुछ
दिखाई नहीं दे रहा है.
अनिल ने आरोप लगाया
कि जो कार्यकर्ता सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा है. उसको पासवान जी
नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पासवान ऐसे लोगों को टिकट दे
रहे हैं जिनका पार्टी के लिए कोई योगदान नहीं है.
अनिल ने कहा कि मैं
पीएम मोदी को आगाह करता हूं कि ऐसे नेताओं से दूर रहें वरना उनको मुश्किल
का सामना करना पड़ सकता है. मैं उनसे आग्रह करता हूं को वो पासवान जी को
पहचानें. उन्होंने कहा कि मैं चिराग पासवान और राम विलास पासवान की पोल
खोलूंगा.
उन्होंने कहा कि
लोजपा प्रमुख का विरोध करने में उनकी पत्नी उनके साथ होंगी और समूचे बिहार
में राजग उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करेंगी.
0 comments:
Post a Comment