....

भूतों को आमंत्रित करते हैं आप फ्रिज में आटा रखकर!

नई दिल्ली। आजकल भागती-दौड़ती जिंदगी में इंसान के पास सबकुछ है सिवाय समय के, इसलिए आजकल चीजें शार्ट-कट में होने लग गई है। जिसमें खाना बनाना भी शामिल है। आजकल हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल होता है। इसलिए अक्सर की घर की महिलाएं दो या तीन दिन का आटा गूंथ कर फ्रिज में रखती हैं। लेकिन शायद उन्हें पता नहीं कि गूंथा हुआ आटा घर में आत्माओं का साया लाता है जिसके कारण में अशांति, झगड़ा और बीमारी का साया हमेशा बना रहता है। तंत्र विद्या में कहा गया है कि गुंथा हुआ आटा पिण्ड की शक्ल की तरह बन जाता है। इसलिए कहा जाता है कि आत्माएं अपना भरण-पोषण के लिए आटे पर अटैक करती हैं जिसके कारण घर में अशांति और कलह का वातावरण रहता है, जिसका एग्जामिन आप अपने घर और पड़ोसी के घर से तुलना करके रख सकते हैं।
पौराणिक किताबों में भी स्वस्थ और ताजे खाने को वरीयता दी गई है, क्योंकि बासी खाने तो राक्षस खाते हैं, जिन घरों में ताजे आटे का सेवन होता है, वहां ताजगी और संपन्नता रहती है। वहां नये विचारों का उदय होता है, लोग खुश रहते हैं प्रेम के अंकुऱ फूटते हैं। इसलिए बड़े बुजुर्ग भी हमेशा ताजे खाने को ही खाने की सलाह देते हैं इसलिए जब तक आपकी मजबूरी ना हो आप बासी खाने और गूथें हुए आटे को खाने से बचे।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment