....

टीचर्स बिकनी पहन कर सिखा रही ए बी सी डी ‘स्कूल' को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

बीजिंग। सोचिए उस स्‍कूल की दशा क्‍या होगी जहां टीचर्स बिकनी में पढ़ाती हों। जाहिर है विरोध होगा और हो भी रहा है। चीन के एक ऑनलाइन भाषा स्‍कूल इन दिनों खासा चर्चा में है। इस स्‍कूल में चीनी भाषा मंदारिन सिखाया जाता है। इस स्‍कूल में सेक्‍सी मॉडल बिकनी पहन कर विदेशियों को मंदरारिन भाषा की ए बी सी डी सिखा रही हैं। हालांकि कुछ महिला संगठनों की ओर से चीन में इस स्‍कूल का विरोध हो रहा है लेकिन इंटरनेट पर इस ‘स्कूल' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।  इस स्‍कूल में ऑनलाइन क्‍लास लेने वालों का क्रेज का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके पहले पाठ ‘व्हाट टाइम इज इट' पर 3 लाख से अधिक क्लिक मिले हैं। इस क्लास में दो मॉडल बिकनी में बिस्‍तर पर एक दूसरे के साथ पिलो टॉक करती नजर आती हैं। पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च हुआ यह ऑनलाइन स्कूल इंटरनेट जगत में तेजी से अपनी जगह बना रहा है। इस ऑनलाइन क्‍लास का पंचलाइन है ‘लर्निग मंदारिन इन अनकन्वेंशनल वे' (अपरम्परागत तरीके से मंदारिन सीखना)। गौरतलब है कि चीन में ऐसे अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं। अभी चीन की एक यूनिवर्सिटी की बात करें तो वहां उन छात्र-छात्राओं को प्राइवेट बाथरूम में एक साथ नहाने की छूट दे दी गई है जिनके बीच प्रेम संबंध है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment