सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन व सीईओ ओसामू सुजुकी ने भारत को वाहन
पुर्जा क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता बनाने के लिए ‘क्वालिटी
इन इंडिया’ की जरूरत पर आज बल दिया. भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केन्द्र
बनाने के लिए मोदी सरकार द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर दिए जाने के बीच
सुजुकी का यह बयान आया है.सुजुकी ने कहा,‘यहां मेक इन इंडिया का जिक्र किया जाता है. मैं इसमें
क्वालिटी इन इंडिया जोड़ना चाहूंगा.’ गुणवत्ता पर जोर देने की जरूरत
दोहराते हुए उन्होंने कहा,‘ मेरा विश्वास है कि अगर सभी आपूर्तिकर्ता भारत
में गुणवत्ता का अनुपालन करें तो हम अमेरिका और चीन से भी आगे निकलने में समर्थ होंगे और ये आपूर्तिकर्ता वैश्विक बाजार में नंबर एक के पायदान पर काबिज हो सकते हैं.’
सुजुकी ने कहा कि दुनियाभर में 10 लाख से अधिक वाहनों को वापस मंगाया जाना इस बात का संकेत देता है कि हमें गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करना होगा. ‘‘ इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि गुणवत्ता सफलता की एक महत्वपूर्ण कुंजी है और इस संबंध में हर किसी ने देखा होगा कि आज की स्थिति में वेंडर का चयन गुणवत्ता के आधार पर करना जरूरी हो गया है.’
सुजुकी ने कहा कि दुनियाभर में 10 लाख से अधिक वाहनों को वापस मंगाया जाना इस बात का संकेत देता है कि हमें गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करना होगा. ‘‘ इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि गुणवत्ता सफलता की एक महत्वपूर्ण कुंजी है और इस संबंध में हर किसी ने देखा होगा कि आज की स्थिति में वेंडर का चयन गुणवत्ता के आधार पर करना जरूरी हो गया है.’
0 comments:
Post a Comment