भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिभाशाली
भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को अच्छे
से खेलना होगा.
ताहिर को दक्षिण अफ्रीका टीम में नौ महीनों के अंतराल के बाद बुलाया गया है और वह टीम के बेहतरीन गेंदबाज हैं.
टीम इंडिया 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के साथ एक घरेलू सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज में तीन T-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दिल्ली में 29 सितम्बर से T20 के अभ्यास मैच के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी.
तेंदुलकर
ने एक कार्यक्रम के दौरान मुंबई में संवाददाताओं को बताया, 'अब्राहम
डिविलियर्स और हाशिम अमला बेहतरीन खिलाड़ी हैं और डेल स्टेन और मोर्ने
मोर्कल को कैसे भूल सकते हैं?'
दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'भारतीय टीम को ताहिर के खिलाफ अच्छे से खेलना होगा. अगर संभव हुआ, तो वह टॉप गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं.'
तेंदुलकर
ने भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम
बेहतरीन है. खिलाड़ियों के बारे में बहुत कुछ कहा जाता है, लेकिन मैं
उन्हें करीब से जानता हूं और जब क्रिकेट की बात आती है, तो इसमें कोई
शॉर्टकट नहीं है.'
ताहिर को दक्षिण अफ्रीका टीम में नौ महीनों के अंतराल के बाद बुलाया गया है और वह टीम के बेहतरीन गेंदबाज हैं.
टीम इंडिया 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के साथ एक घरेलू सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज में तीन T-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दिल्ली में 29 सितम्बर से T20 के अभ्यास मैच के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी.
ADVERTISING
दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'भारतीय टीम को ताहिर के खिलाफ अच्छे से खेलना होगा. अगर संभव हुआ, तो वह टॉप गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं.'
0 comments:
Post a Comment