बेंगलुरु. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए
टीम इंडिया का सिलेक्शन हो गया है। टीम में गुरकीरत और एस. अरविंद नए चेहरे
हैं। अमित मिश्रा की वनडे में एक साल बाद वापसी हुई है, जबकि रवींद्र
जडेजा की दोनों टीमों से छुट्टी हो गई है। ऐसा लंबे समय बाद हुआ है कि
रवींद्र जडेजा को धोनी की कप्तानी वाली टीम में चुना नहीं गया है। महेंद्र
सिंह धोनी वनडे और टी-20 में कप्तान बने रहेंगे। बता दें कि ऐसी खबरें आई
थी कि टेस्ट से संन्यास ले चुके धोनी को वनडे की कप्तानी से हटाया जा सकता
है। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिलेक्शन कमेटी की ओर से कहा गया कि इस
मसले पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। रविवार को टी20 सीरीज के अलावा वनडे सीरीज
के पहले तीन मैचों के लिए सिलेक्शन हुआ है, जबकि दो वनडे और टेस्ट सीरीज के
लिए सिलेक्शन अक्टूबर में होगा।
कप्तानी के बारे में ये कहा पाटील ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सिलेक्टर संदीप पाटील ने कहा, "हमने कभी वनडे के कप्तान को लेकर कोई चर्चा नहीं की। धोनी की कप्तानी से हम सभी खुश हैं और वे ही टीम को लीड करेंगे। हम लोग अक्सर खिलाड़ियों को लेकर चर्चा करते रहते हैं कि कौन टी-20 में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। युवा पंजाब के गुरकीरत को इसलिए मौका दिया गया है। वे ऑलराउंडर हैं और काफी टैलेंटेड भी हैं।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सिलेक्टर संदीप पाटील ने कहा, "हमने कभी वनडे के कप्तान को लेकर कोई चर्चा नहीं की। धोनी की कप्तानी से हम सभी खुश हैं और वे ही टीम को लीड करेंगे। हम लोग अक्सर खिलाड़ियों को लेकर चर्चा करते रहते हैं कि कौन टी-20 में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। युवा पंजाब के गुरकीरत को इसलिए मौका दिया गया है। वे ऑलराउंडर हैं और काफी टैलेंटेड भी हैं।"
ये हैं नए चेहरे
* श्रीसंथ अरविंद : कर्नाटक के बाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर
हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 41 मैच खेलते हुए 130 विकेट ले चुके हैं।
उनके बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 49 रन देकर 5 विकेट है। वहीं टी-20 में 45
मैच में उनके नाम 55 विकेट हैं।
* गुरकीरत मान : पंजाब के तेज तर्रार युवा ऑलराउंडर। 19 फस्ट
क्लास मैच में ले चुके हैं 21 विकेट। 40 रन देकर 4 विकेट है बेस्ट बॉलिंग।
दो सेन्चुरी और 7 हाफ सेन्चुरी भी लगा चुके हैं। मान ने हाल ही में
बांग्लादेश-ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक मैच में 65 रन
बनाने के अलावा 29 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
> टीमें
* टी-20 टीम : महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा,
विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी,
आर. अश्विन, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित
मिश्रा और एस. अरविंद।
* वनडे (तीन मैच के लिए) : महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित
शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट
बिन्नी, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, गुरकीरत मान, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर
कुमार, मोहित शर्मा, उमेश।
साउथ अफ्रीकी टीम का 72 दिनों का टूर
साउथ अफ्रीकी टीम 72 दिनों के टूर पर सितंबर के आखिरी सप्ताह में भारत
आ रही है। यहां वह तीन टी20, पांच वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज
खेलेगी। टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन अक्टूबर के दूसरे हफ्ते
में होगा।
> भारत VS साउथ अफ्रीका शेड्यूल
टी 20 सीरीज
पहला मैच : 2 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा मैच : 5 अक्टूबर, कटक
तीसरा मैच : 8 अक्टूबर, कोलकाता
वनडे सीरीज
पहला मैच : 11 अक्टूबर, कानपुर
दूसरा मैच : 14 अक्टूबर, इंदौर
तीसरा मैच : 18 अक्टूबर, राजकोट
चौथा मैच : 22 अक्टूबर, चेन्नई
पांचवां मैच : 25 अक्टूबर, मुंबई
पहला मैच : 11 अक्टूबर, कानपुर
दूसरा मैच : 14 अक्टूबर, इंदौर
तीसरा मैच : 18 अक्टूबर, राजकोट
चौथा मैच : 22 अक्टूबर, चेन्नई
पांचवां मैच : 25 अक्टूबर, मुंबई
टेस्ट सीरीज
पहला मैच : 5-9 नवंबर, मोहाली
दूसरा मैच : 14-18 नवंबर, बेंगलुरु
तीसरा मैच : 25-29 नवंबर, नागपुर
चौथा मैच : 3-7 दिसंबर, दिल्ली
पहला मैच : 5-9 नवंबर, मोहाली
दूसरा मैच : 14-18 नवंबर, बेंगलुरु
तीसरा मैच : 25-29 नवंबर, नागपुर
चौथा मैच : 3-7 दिसंबर, दिल्ली
0 comments:
Post a Comment