....

मुंबई: वक्त से पहले दिया गया मारिया को प्रमोशन, जावेद होंगे नए कमिश्नर

शीना मर्डर केस की जांच कर रहे मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का प्रमोशन हो गया है। उनकी जगह अब अहमद जावेद को मुंबई पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। प्रमोशन के बाद मारिया को डीजी होमगार्ड बना दिया गया है।
खबरों के अनुसार राकेश मारिया का प्रमोशन होने की बातें चल रहीं थीं, जो कि इस महीने की 30 तारीख तक होने वाला था। लेकिन अचानक हुए उनके प्रमोशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि शीना केस की जांच कर रहे राकेश मारिया को इस बात की उम्मीद नहीं थी। यह भी कहा जा रहा है कि इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि केस सॉल्व होने तक उनका प्रमोशन आगे बढ़ाया जा सकता है।
गौरतबल है कि राकेश मारिया शीना मर्डर केस में लगे हुए थे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान में कहा था कि पुलिस एक ही केस में ज्यादा ध्यान दे रही है, जबकि इस तरह के अन्य केस भी हैं जिन्हें सुलझाया जाना चाहिए।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment