....

पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला, बोले - 'हवालाबाज' चिंता में हैं


पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला, बोले - 'हवालाबाज' चिंता में हैं
भोपाल: पीएम मोदी ने भोपाल एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, कहा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 सीटों वाली पार्टी 40 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। वहीं 1984 में बीजेपी के सिर्फ दो सांसद थे। उस समय बीजेपी का मजाक उड़ा। हमने अपनी हार से सीख ली और आज हमारी पार्टी पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार में है।

जीएसटी पर मॉनसूत्र सत्र की अवधि को बढ़ाने का विचार छोड़ने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के अलावा अन्य सभी दल संसद की कार्यवाही चलाने के पक्ष में थे।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसके द्वारा सदन न चलने देने की वजह बताते हुए कहा कि संसद एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले ले रही थी। कालेधन का काठोर कानून बनाने से 'हवालाबाज' परेशान थे और उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही थी, उन पर संकट मंडरा रहा था। इसी के चलते 'हवालाबाजों' की जमात ने लोकतंत्र में रुकावट पैदा करने की कोशिश की।

प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, लोकतंत्र में जय और पराजय होती रहती है। चुनाव में जय मिलने पर जनता की भलाई के लिए प्राणप्रण से काम करने और पराजय मिलने पर आत्ममंथन करके कमियों को दूर करने की जरूरत होती है। लेकिन कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पराजय से कोई सबक नहीं लिया है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment