....

भाजपा 'राष्ट्रवादी' और कांग्रेस एक 'अवसरवादी' दल-अनंत कुमार

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार बोले- कांग्रेस
भोपाल.   केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विचारधारा के आधार पर भारतीय जनता पार्टी 'राष्ट्रवादी' और कांग्रेस एक 'अवसरवादी' दल है.
भोपाल में पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर शताब्दी वर्ष की शुरूआत के मौके पर आयोजित परिसंवाद में शुक्रवार को अनंत कुमार ने एकात्म मानवदर्शन के राष्ट्रवाद की चर्चा करते हुए कहा कि मोटे तौर पर वादों में राष्ट्रवाद, साम्यवाद, समाजवाद और अवसरवाद जैसे वाद ही माने जाते हैं.
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने आगे कहा कि विचारधारा के आधार पर भाजपा 'राष्ट्रवादी' और कांग्रेस एक 'अवसरवादी' दल है. हम राष्ट्रवाद के वारिस है और भाजपा का दृष्टिकोण व्यापक है, उसके लिए राष्ट्र सवरेपरि है. साम्यवाद, अलगववाद, उग्रवाद, हिंसावाद में परिणित होकर क्लेश का कारण बन चुका है. अवसरवाद की बानगी कांग्रेस कही जा सकती है, जहां व्यक्तिवाद, भ्रष्टाचार और लोकतंत्र के क्षरण के लिए सारे उपाय किए गए जो जनता के सामने हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद व्यक्ति का निर्माण करता है, अंत्योदय की कल्पना को साकार करता है, विकास और सुशासन की प्रेरणा देता है. देश में एकात्म मानवदर्शन से प्रेरित होकर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'सबका साथ-सबका विकास' एवं विकास और सुशासन की कल्पना की है और मिशन आरंभ करके देश में सकारात्मक परिवर्तन करके दिखाया है. भाजपा शासित राज्य भी इसके उदाहरण हैं.
इस मौके पर मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि किसानों को रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए पांच दिसम्बर-विश्व मृदा दिवस से देश में 'भूमि बचाओ-किसान बचाओ अभियान' चलाया जाएगा.
उन्होंने प्रदेश के जबलपुर में लगने वाले खाद कारखाने, जबलपुर में गैस पाईप लाईन, भोपाल में शुरू होने वाले वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, रायसेन में शुरू होने वाले प्लास्टिक पार्क तथा ग्वालियर में प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एण्ड रिसर्च की भोपाल में स्थापना के प्रयास किए जाएंगे.
यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अभियान में गांव-गांव में कार्यक्रम कर किसानों को जागरूक किया जाएगा. जबलपुर में खाद कारखाने के लिए 500 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है. भोपाल में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के लिए 10 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment