बस्ती. 'लॉली पॉप लागेलु' जैसा हिट गीत गाने वाले स्टार
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को बस्ती के ओवरब्रिज के पास शनिवार को
किडनैप करने की कोशिश की गई। इस दौरान उन्होंने गाड़ी से कूदकर अपनी जान
बचाई। पवन सिंह यहां शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे। उन्हें अगवा क्यों
किया जा रहा था और इसमें किन लोगों का हाथ हो सकता है, इसका पता अभी नहीं
चल पाया है। भोजपुरी स्टार इस वक्त असुरन मोहदीपुर रोड स्थित अपने मामा
जेबी सिंह के मकान में सुरक्षित हैं। उनका कहना है कि गाड़ी में उनके साथ
लूटपाट भी हुई है। हालांकि, इस मामले की सूचना अभी तक पुलिस को नहीं दी गई
है। भोजपुरी एक्टर का कहना है कि वे कुछ ही देर में आईजी गोरखपुर जोन
अमिताभ यश से मिलकर पूरी घटना की जानकारी देंगे।
कैसे क्या हुआ
भोजपुरी स्टार पवन सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से कार से बस्ती के लिए रवाना हुए। उनके प्रोड्यूसर ने ही यह गाड़ी उन्हें बस्ती लाने के लिए भेजी थी। भोजपुरी स्टार का कहना है कि बस्ती पहुंचने से पहले ही ड्राइवर ने गाड़ी हाइवे से संकरी रोड पर उतार दी। इस बीच ड्राइवर के साथ बैठे व्यक्ति ने भोजपुरी स्टार के मेकअप मैन का मोबाइल असलहा लगाकर छीन लिया। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का कहना है कि ड्राइवर के साथी ने किसी को मोबाइल पर कॉल करके कहा कि आज पवन सिंह को तेज गाड़ी चलाकर दिखाएंगे, इसे बहुत शौक है तेज गाड़ी चलाने का।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से कार से बस्ती के लिए रवाना हुए। उनके प्रोड्यूसर ने ही यह गाड़ी उन्हें बस्ती लाने के लिए भेजी थी। भोजपुरी स्टार का कहना है कि बस्ती पहुंचने से पहले ही ड्राइवर ने गाड़ी हाइवे से संकरी रोड पर उतार दी। इस बीच ड्राइवर के साथ बैठे व्यक्ति ने भोजपुरी स्टार के मेकअप मैन का मोबाइल असलहा लगाकर छीन लिया। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का कहना है कि ड्राइवर के साथी ने किसी को मोबाइल पर कॉल करके कहा कि आज पवन सिंह को तेज गाड़ी चलाकर दिखाएंगे, इसे बहुत शौक है तेज गाड़ी चलाने का।
किडनैपिंग से बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदे
पवन सिंह का कहना है कि आगे जब कस्बे में भीड़भाड़ की वजह से गाड़ी की स्पीड कम हुई, तो वे दरवाजा खोलकर चलती गाड़ी से कूद गए। पवन ने बताया कि उनके कूदने के बाद मार्केट में लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोगों ने उन्हें पहचान लिया। किडनैपर्स की गाड़ी कुछ देर के लिए रुकी, उसके बाद फर्राटा भरते हुए आगे निकल गई। उनके मुताबिक, वे बस्ती से लिफ्ट लेकर किसी तरह गोरखपुर अपने मामा जेबी सिंह के आवास पर पहुंचे। इस मामले में अभी तक न तो बस्ती पुलिस को सूचना दी गई है और न ही गोरखपुर पुलिस को। हालांकि, मामले की जानकारी मिलने पर गोरखपुर पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर पवन सिंह से मिलने उनके मामा के आवास पर पहुंचा।
पवन सिंह का कहना है कि आगे जब कस्बे में भीड़भाड़ की वजह से गाड़ी की स्पीड कम हुई, तो वे दरवाजा खोलकर चलती गाड़ी से कूद गए। पवन ने बताया कि उनके कूदने के बाद मार्केट में लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोगों ने उन्हें पहचान लिया। किडनैपर्स की गाड़ी कुछ देर के लिए रुकी, उसके बाद फर्राटा भरते हुए आगे निकल गई। उनके मुताबिक, वे बस्ती से लिफ्ट लेकर किसी तरह गोरखपुर अपने मामा जेबी सिंह के आवास पर पहुंचे। इस मामले में अभी तक न तो बस्ती पुलिस को सूचना दी गई है और न ही गोरखपुर पुलिस को। हालांकि, मामले की जानकारी मिलने पर गोरखपुर पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर पवन सिंह से मिलने उनके मामा के आवास पर पहुंचा।
फिल्म सरकार राज की कर रहे थे शूटिंग
बताया जा रहा है कि पवन सिंह आज बस्ती में अपनी फिल्म सरकार राज की शूटिंग कर रहे थे। जे.शोहरता प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग 2 सितंबर से शुरू हुई। इसकी शूटिंग बस्ती के अलावा गोंडा में भी होनी है। इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा भोजपुरी फिल्म स्टार मोहिनी घोष और अनारा गुप्ता भी काम कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि पवन सिंह आज बस्ती में अपनी फिल्म सरकार राज की शूटिंग कर रहे थे। जे.शोहरता प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग 2 सितंबर से शुरू हुई। इसकी शूटिंग बस्ती के अलावा गोंडा में भी होनी है। इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा भोजपुरी फिल्म स्टार मोहिनी घोष और अनारा गुप्ता भी काम कर रही हैं।
क्या कहते हैं फिल्म के प्रोड्यूसर
फिल्म के प्रोड्यूसर यशवंत ने कहा कि फिल्म की शूटिंग सूबे के मंत्री राज किशोर सिंह के घर पर ही चल रही है। खेती-किसानी का शॉट यहां फिल्माया जाना है। पवन सिंह के साथ क्या घटना हुई, उन्हें उसकी पूरी जानकारी नहीं है। प्रोडक्शन की गाड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां दर्जनों गाड़ियां किराए पर चल रही हैं, लेकिन किसी के साथ ऐसी कोई बात नहीं हुई है।
फिल्म के प्रोड्यूसर यशवंत ने कहा कि फिल्म की शूटिंग सूबे के मंत्री राज किशोर सिंह के घर पर ही चल रही है। खेती-किसानी का शॉट यहां फिल्माया जाना है। पवन सिंह के साथ क्या घटना हुई, उन्हें उसकी पूरी जानकारी नहीं है। प्रोडक्शन की गाड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां दर्जनों गाड़ियां किराए पर चल रही हैं, लेकिन किसी के साथ ऐसी कोई बात नहीं हुई है।
1997 से भोजपुरी फिल्मों में गा रहे हैं गाना
पवन सिंह साल 1997 से भोजपुरी फिल्मों में गाने गा रहे हैं, जबकि 2007 में फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' से उन्होंने बतौर एक्टर काम करना शुरू किया। उन्होंने भोजपुरी की 'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद', 'ठोक देब', 'योद्धा', 'बाज गइल डंका', 'बाजीगर' और 'जान' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है।
पवन सिंह साल 1997 से भोजपुरी फिल्मों में गाने गा रहे हैं, जबकि 2007 में फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' से उन्होंने बतौर एक्टर काम करना शुरू किया। उन्होंने भोजपुरी की 'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद', 'ठोक देब', 'योद्धा', 'बाज गइल डंका', 'बाजीगर' और 'जान' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है।
हाल ही में पत्नी ने किया था सुसाइड
बता दें, भोजपुरी फिल्म स्टार और सिंगर पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी नीलम ने हाल ही में मुंबई में अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। मुंबई के अंबोली में पवन सिंह का फ्लैट है। कुछ महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।
बता दें, भोजपुरी फिल्म स्टार और सिंगर पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी नीलम ने हाल ही में मुंबई में अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। मुंबई के अंबोली में पवन सिंह का फ्लैट है। कुछ महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।
0 comments:
Post a Comment