अहमदाबाद. गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले की बायड तहसील में
मंगलवार शाम को रैली से पहले लापता हुए पाटीदार पटेल आंदोलन के संयोजक
हार्दिक पटेल ने अपने दोस्तों को बताया है कि वे रैली से खुद नहीं भागे थे,
बल्कि उन्हें किडनैप कर लिया गया था। हार्दिक के हवाले से जो बात सामने आई
है, उसके मुताबिक किडनैपर रात भर कार में घुमाने के बाद उन्हें बुधवार
सुबह धांगध्रा हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि हार्दिक
सुरेंद्रनगर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी घटना के बारे में
जानकारी देंगे।
हार्दिक ने फोन पर सुरेंद्रनगर के साथियों को दी जानकारी
सुरेंद्रनगर जिले में रहने वाले हार्दिक पटेल के दो साथियों के मुतााबिक बुधवार दोपहर को हार्दिक पटेल का उनके पास फोन आया। हार्दिक ने उन्हें बताया कि वे इस समय सुरेंद्रनगर जिले के धांगध्रा हाईवे पर कुछ पटेल साथियों के साथ हैं। हार्दिक ने उन्हें अभी इतना ही बताया है कि मंगलवार शाम को वे सभा छोड़कर भागे नहीं थे, बल्कि उन्हें अगवा कर लिया गया था। दोस्तों के मुताबिक हार्दिक को स्विफ्ट कार से अगवा कर अरवल्ली जिले में रात भर घुमाया गया। हार्दिक के हवाले से यह भी बताया गया है कि कार में बैठे एक शख्स ने उनसे कहा कि अगर तुम आंदोलन से अलग नहीं हुए तो ठोक दिए जाओगे। हार्दिक ने अपने दोस्तों को यह भी बताया कि उन्हें बंधक बनाने वाले पुलिसकर्मी थी या और कोई, ये तो उन्हें नहीं पता। लेकिन कार में बैठे तीन शख्सों के पास रिवॉल्वर थी।
सुरेंद्रनगर जिले में रहने वाले हार्दिक पटेल के दो साथियों के मुतााबिक बुधवार दोपहर को हार्दिक पटेल का उनके पास फोन आया। हार्दिक ने उन्हें बताया कि वे इस समय सुरेंद्रनगर जिले के धांगध्रा हाईवे पर कुछ पटेल साथियों के साथ हैं। हार्दिक ने उन्हें अभी इतना ही बताया है कि मंगलवार शाम को वे सभा छोड़कर भागे नहीं थे, बल्कि उन्हें अगवा कर लिया गया था। दोस्तों के मुताबिक हार्दिक को स्विफ्ट कार से अगवा कर अरवल्ली जिले में रात भर घुमाया गया। हार्दिक के हवाले से यह भी बताया गया है कि कार में बैठे एक शख्स ने उनसे कहा कि अगर तुम आंदोलन से अलग नहीं हुए तो ठोक दिए जाओगे। हार्दिक ने अपने दोस्तों को यह भी बताया कि उन्हें बंधक बनाने वाले पुलिसकर्मी थी या और कोई, ये तो उन्हें नहीं पता। लेकिन कार में बैठे तीन शख्सों के पास रिवॉल्वर थी।
देर रात तक जज के घर पर हुई सुनवाई
मंगलवार रात हार्दिक के वकील ने उनके लापता होने और पुलिस द्वारा बंधक
बनाए जाने के साथ ही उनकी जान के जोखिम की बात कही थी। वकील ने गुजरात
हाईकोर्ट के जज एमआर शाह के निवास पर याचिका लगाई। याचिका में कहा गया है
कि हार्दिक की जान जोखिम में हैं, पुलिस से बार-बार पूछने पर जवाब मिल रहा
है, ‘पता नहीं’। ऐसे में हार्दिक को तुरंत हाईकोर्ट के सामने हाजिर करना
चाहिए। जस्टिस शाह के निवास पर देर रात तक सुनवाई के लिए रजिस्ट्रेशन की
प्रक्रिया जारी थी।
0 comments:
Post a Comment