इससे पहले दोनों साथ में 'स्पेशल 26’ और 'बेबी’ जैसी बेहद सफल फिल्में ला चुके हैं। अक्षय कुमार ने ट्विटर के जरिए बताया कि नीरज पांडे के साथ उनकी
अगली फिल्म होगी - 'रुस्तम’। ये एक असल घटना पर आधारित होगी। इस बार नीरज
इसका निर्देशन नहीं करेंगे बल्कि सह-निर्माण करेंगे, डायलॉग लिखेंगे और
विपुल रावल के साथ स्क्रिप्ट में योगदान देंगे। पहला शेड्यूल दिसंबर मध्य में शुरू किया जाएगा। सूत्र बताते हैं,
'रुस्तम एक रोमांटिक थ्रिलर है। इसका लुक किसी इंटरनेशनल फिल्म जैसा होगा।
इस कई मुल्कों में फिल्माया जाएगा। इसमें दो हीरोइन होंगी और दोनों ही रोल
मजबूत होंगे।’
0 comments:
Post a Comment