....

ब्रिटेन के स्कूलों में यौन अपराधों पर बड़ा खुलासा

यूके के स्कूलों में सेक्स अपराध का भयावह आंकड़ा सामने आया है। यह खुलासा बहुत ही परेशान करने वाला है कि ब्रिटेन के स्कूलों में पिछले तीन वर्षों में 5,500 यौन अपराध की घटनाएं हुई। इसमें भी सबसे ज्यादा चिंताजनक यह है कि इनमें 20 फीसद अपराध नाबालिगों ने किए हैं।
फ्रीडम ऑफ इंफार्मेशन (एफओआई) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों (2012 से 2015) के दौरान स्कूलों में रिकॉर्ड संख्या में यौन अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें चार हजार के आसपास हमले और 600 से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं भी शामिल हैं। पंद्रह सौ से अधिक पीड़ित प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले 13 साल से कम उम्र के विद्यार्थी हैं। इसमें 20 फीसद अपराधों को नाबालिगों द्वारा अंजाम दिया गया है। कुछ मामलों में तो पीड़ित और संदिग्ध दोनों की ही उम्र पांच वर्ष के करीब थी।
बीबीसी को दिए बयान में मुख्य कांस्टेबल सिमोन बेली ने बताया कि मैं समझता हूं कि ये आंकड़े बड़े अपराधों का एक नमूना भर हैं। हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि अधिकतर पीड़ित आत्मविश्वास के साथ आगे आए और अपने खिलाफ हुए अपराध की रिपोर्ट लिखाई। यद्यपि मैं इसे साबित नहीं कर सकता हूं लेकिन मेरा दावा है कि इससे अधिक बाल अपराध होते हैं।
नेशनल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू चिल्ड्रेन (एनएसपीसीसी) में यौन अपराध कार्यक्रमों के प्रमुख जान ब्राउन ने कहा कि ये आंकड़े बेहद परेशान करने वाले हैं, विशेषकर बहुत से पीडि़त बेहद कम उम्र के हैं और ये अपराध स्कूल परिसर में हुए हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment