....

इंसान ही नहीं, चीटियां भी है आईफोन की दीवानी!

नई दिल्ली। आईफोन के लिए लोगों में कितनी दीवानगी है इसका पता तो शायद आपको होगा, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जानवर भी इसके दीवाने हैं! इंटरनेट पर हाल ही में आए वीडियो को देखने पर ऐसा ही लगता है कि चीटियों को आईफोन बेहद पसंद है।
आईफोन बजते ही पास में आई चीटियां
इस वीडियो में दिखाया गया है कि पहले ये चीटियां सामान्य रूप से अलग-अलग दिशाओं में जा रही होती है। लेकिन जैसे ही उसके पास रखे आईफोन में कॉल आया तो पूरा माजरा ही बदल गया।

आईफोन के काटने लगी चक्कर
कॉल आने के समय जैसे ही आईफोन वाइब्रेट हुआ तो चीटियां गोले आकार में आकर उसके चारों और चक्कर काटने लग गई।
इसलिए हुआ ऐसा
हालांकि वीडियो देखने पर तो यही लगता है कि इन चीटियों को आईफोन पसंद आ गया इसलिए चक्कर काट रही है। लेकिन इसके पीछे साइंस छुपा है। न्यू इंग्लैंड यूनिवर्सिटी के नाइजेल एंड्रयू ने कहा है कि ?सा फोन में कॉल आने के कारण बने इलैक्ट्रॉमैग्नेटिक वेव के कारण हुआ है। उनका कहना है कि चीटियों के ऐंटेना में मैग्नेटिक रिसेप्टर होते हैं जो उन्हें दिशा बताते हैं। कॉल वेव के कारण चीटियां दिशा भ्रमित हो गई और आईफोन के चारों और घूमने लग गई।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment