लंदन। यूं तो उल्टी एक
ऐसी चीज है जिसका ख्याल दिमाग में आते ही हर किसी को घिन आने लगती है।
लेकिन इंग्लैंड में समंदर के तट पर अपने कुत्ते के साथ टहल रहे एक व्यक्ति
को व्हेल की उल्टी में एम्बरग्रीस का 1.5 किलो का टुकड़ा मिला है। इस
टुकड़े की लंबाई लगभग 8 इंच है। आपको बता दें कि एम्बरग्रीस एक बहुत कीमती
पदार्थ होता है जिसका इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है। यह टुकड़ा
असल में व्हेल की आंत में ही पैदा होता है और बाद में उल्टी करने पर बाहर आ
जाता है। परफ्यूम कंपनियां इस पदार्थ के बदले मोटी रकम देने को तैयार रहती
हैं।
नीलामीकर्ता क्रिस सर्फलीट का कहना है,
हमारे विक्रेता अपने कुत्ते को बीच पर घुमा रहे थे जब उन्हें यह टुकड़ा
दिखा तो वह इसे घर ले आए। उन्होंने कई रिसर्च किए और लोगों से पूछा उसके
आधार पर पाया कि यह एम्बरग्रीस है। हम भी कहते हैं कि यह 100 प्रतिशत
एम्बरग्रीस है। उन्होंने आगे कहा, यह एक सोने की तरह है जिसके हर ग्राम की
कीमत है और आजकल इन सब चीजों में लोगों की खासी रुचि होती है।
0 comments:
Post a Comment