....

ये क्‍या! कुत्‍ते का भी बना दिया आधार कार्ड

अभी तक आपने आधार कार्ड को लेकर सरकारी अधिकारियों की लापरवाही कई किस्‍से सुने होंगे, लेकिन यह मामला बेहद दिलचस्‍प है.
दरअसल, मध्‍य प्रदेश के भिंड में कुत्‍ते का ही आधार कार्ड बना दिया. कुत्‍ते के इस आधार कार्ड पर उसकी तस्‍वीर भी लगी है और उसका नाम है टफी. पिता का नाम मोती और जन्‍मदिन 4 जून 2013 लिखा गया है. पता- वॉर्ड नंबर 14, मजरा नवलपुरा, ऊमरी जिला भिंड है.

बताया जा रहा है कि आज़म खान नामक जो पार्ट टाइम में आधार कार्ड बनाने का काम करता है, उसने यह शरारत की है. जब कुत्ते का आधार कार्ड बनने की ख़बर पूरे शहर में फैल गई, तब पुलिस को भनक लगी. पुलिस को इस हरकत का पता चलते ही उसने आनन-फानन में आज़म को गिरफ्तार कर लिया.
ये क्‍या! कुत्‍ते का भी बना दिया आधार कार्ड
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी आज़म की सारी शरारत रफूचक्कर हो गई और उसने अपनी खराब मानसिक स्थिति का हवाला देते हुए अपनी गलती कबूल ली, लेकिन इस आरोपी के इस कदम से सरकार की योजनाओं का मख़ौल लोगों के बीच उड़ रहा है.
हाल ही में भिंड नगर निगम उपहास का पात्र बन गया था जब वहां के क्‍लर्क ने भगवान हनुमान के नाम बेदखली का नोटिस भेज दिया था. इससे निगम को उपहास और कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. बाद में क्‍लर्क ने अपनी गलती मानते हुए मंदिर में जाकर क्षमा याचना की थी.
इससे पहले भी भगवान हनुमान का भी आधार कार्ड सरकारी बाबू बना चुके हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment