नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 160, एलजेपी 40,
आरएलएसपी 23 और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शाह ने
कहा, 'उनकी पार्टी के सिंबल (कमल निशान) पर मांझी जी की पार्टी के कुछ
कैंडिडेट चुनाव लड़ेंगे। यह कितने सीटों पर होगा, यह मांझी तय करेंगे।'
बीजेपी हेडक्वॉर्टर्स में अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये एलान किए।
उनके साथ बिहार में एनडीए के सभी नेता मौजूद हैं। इससे पहले सुबह को
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी ने बीजेपी प्रेसिडेंट से
उनके घर जाकर मुलाकात की थी। इसके बाद शाह ने मांझी को मिठाई खिलाई थी।
किसको कितनी सीटें?
कुल- 243 सीट
बीजेपी-160
एलजेपी (पासवान)-40
आरएसएसपी (कुशवाहा)-23
हम (मांझी)-20 सीट
कुल- 243 सीट
बीजेपी-160
एलजेपी (पासवान)-40
आरएसएसपी (कुशवाहा)-23
हम (मांझी)-20 सीट
सीटों के एलान से पहले सोमवार के अपडेट्स...
* पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह से मुलाकात की।
* शाह से मुलाकात के अंत में मांझी और अमित शाह ने एक-दूसरे को
मिठाई खिलाई। लेकिन, निकलने के बाद जब मीडिया ने मांझी से पूछा कि मीटिंग
में क्या हुआ, तो उन्होंने कुछ नहीं कहा।
* बीजेपी नेता गिरिराज सिंह और जीतन राम मांझी एक बार अमित शाह से मिलने पहुंचे।
* इस मुलाकात के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात की गई।
* बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा- हम सब एक हैं, आनंद में हैं।
क्यों फंसा था पेंच?
दरअसल, मांझी को बीजेपी 20 सीटें देना चाहती थी। बीजेपी की इच्छा थी
कि इन 20 सीटों में पांच पर पर मांझी के कैंडिडेट बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर
चुनाव लड़ें। वहीं, मांझी चाहते थे कि उनकी पार्टी को 20 सीटें मिलें और
बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले पांच उम्मीदवार अलग से हों।
0 comments:
Post a Comment