मुंबई.डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान
को कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस डबल ट्रबल'(Bigg Boss 9) के लिए
अप्रोच किया गया है। एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, खुद राम रहीम ने
इस बात की जानकारी दी है।
उनका कहना है, "बिग बॉस के मेकर्स की इच्छा है कि मैं शो में जाऊं,
लेकिन मैं जाऊं कैसे? शो का नियम है कि एक बार अंदर जाने के बाद बाहर नहीं आ
सकते। हमें तो रोज लोगों से मिलना होता है, उनकी तकलीफें सुननी होती हैं।"
बता दें कि बाबा राम रहीम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'MSG 2' की रिलीज
की प्लानिंग में लगे हुए हैं, जिसके एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर वे खुद
ही हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल तय नहीं की गई है।
एक्टर डिनो मोरिया से भी किया गया कॉन्टैक्ट
खबर है कि 'राज', 'गुनाह' और 'एसिड फैक्ट्री' जैसी फिल्मों में नजर आ
चुके बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया को भी 'बिग बॉस' के नए सीजन के लिए
कॉन्टैक्ट किया गया है। हालांकि, खुद डिनो ने अब तक इस बारे में कोई खुलासा
नहीं किया है।
0 comments:
Post a Comment