....

3 प्रमुख और 9 उप-समितियां संभालेंगी विश्व हिंदी सम्मेलन का काम

भोपाल। 10-12 सितंबर तक भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित होने जा रहे 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सम्मेलन में हिन्दी के विकास, प्रवासी लेखकों, लोकतंत्र, मीडिया, रोजगार, ज्ञान-विज्ञान, फिल्मी और रंगमंच की दुनिया में हिन्दी भाषा को लेकर चर्चा होगी। सम्मेलन के लिए समितियां गठित की गई हैं। इनमें तीन प्रमुख व नौ उप समितियां हैं। सम्मेलन की आयोजन समिति में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राज्य आयोजक के रूप में शामिल होंगे। सुषमा परामर्शदाता मंडल और कार्यक्रम संचालन समिति की भी अध्यक्ष हैं। ये हैं सम्मेलन की समितियां
आयोजन समिति : सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान।
प्रबंधन समिति : डॉ. वीके सिंह अध्यक्ष, अनिल माधव दवे उपाध्यक्ष व आयोजन के मुख्य सूत्रधार।
उप समितियां
सांसद आलोक संजर : वेबसाइट उप समिति, प्रचार, मीडिया उपसमिति।
महापौर आलोक शर्मा : सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साज-सज्जा समिति प्रभारी।
विजेश लुनावत : प्रचार, मीडिया उप समिति तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साज सज्जा समिति।
प्रो. बीके कुठियाला : सम्मेलन की विषय वस्तु,सत्र समिति।
प्रो. मोहन लाल छीपा : विश्व हिंदी सम्मान समिति।
लाजपत आहूजा : सम्मेलन स्मारिका, न्यूज लेटर, रिपोर्ट, प्रदर्शनी समिति।
अनिल माथुर : प्रचार, मीडिया उप समिति।
अशोक कुमार : प्रभारी नियंत्रण कक्ष।
विभिन्न देशों के 700 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल
10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में हिन्दी के साहित्यिक पक्ष की बजाय व्यावहारिक प्रयोग पर अधिक जोर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे, जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों के 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित यह सम्मेलन 10 से 12 सितम्बर तक भोपाल के लाल परेड मैदान में होगा। इस सम्मेलन का भागीदार मध्यप्रदेश है, वहीं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय सम्मेलन का प्रायोजक है।
साहित्यिक पक्ष की बजाय व्यावहारिक प्रयोग होगा जोर-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार के हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी के साहित्यिक पक्ष की बजाय व्यावहारिक प्रयोग पर अधिक जोर होगा। तीन दिन के इस आयोजन में विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी के साथ-साथ सरकारी कामकाज खासकर विदेश नीति में भी हिन्दी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला जाएगा। सम्मेलन हिन्दी जगत के विस्तार एवं संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा। इसमें हिन्दी के विकास, प्रवासी लेखकों, लोकतंत्र, मीडिया, रोजगार, ज्ञान-विज्ञान, फिल्मी और रंगमंच की दुनिया में हिन्दी भाषा को लेकर चर्चा होगी।समापन सत्र-सम्मेलन के समापन सत्र में बतौर विशिष्ट अतिथि मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का व्याख्यान होगा। समापन समारोह में स्वागत भाषण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का होगा, जबकि समापन वक्तव्य गृहमंत्री राजनाथ सिंह देंगे।
होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम-
सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कवि सम्मेलन, लोक-नृत्य और नृत्य नाटिका से सुसज्जित इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। सम्मेलन अवधि में पूरे भोपाल को एक विशेष थीम के आधार पर सजाए जाने की योजना है। परंपरा के अनुरूप सम्मेलन के दौरान भारत एवं अन्य देशों के हिंदी विद्वानों को हिंदी के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment