नई दिल्ली. टीचर्स डे से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पूर्व
राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में 125 रुपए का सिक्का जारी किया।
पीएम मोदी ने 'शिक्षक दिवस' से एक दिन पहले दिल्ली में छात्रों के साथ बात
करते हुए यह सिक्का जारी किया। पीएम ने 125 रुपए के अलावा 10 रुपए का भी
विशेष सिक्का जारी किया है। इस मौके पर कला व उत्सव की वेबसाइट भी लांच की
गई।
पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ
था, जो भारत में 'शिक्षक दिवस' के रुप में मनाया जाता है। टीचर्स डे से एक
दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मानेक शॉ आडिटोरियम से देश के हर
कोने के बच्चों से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को याद
कराया कि कल डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भी और भगवान श्रीकृष्ण का भी
जन्मदिवस है।
0 comments:
Post a Comment