....

ये हैं मोबाइल के टॉप-10 विश्वसनीय ब्रांड!

मुंबईबाजार अनुसंधान के क्षेत्र की एक एजेंसी द्वारा देशभर में उपभोक्ताओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक सैमसंग मोबाइल्स देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड उभरकर सामने आया है। इसी सर्वे में एलजी दूसरे और सोनी तीसरे पायदान पर है।
बाजार अनुसंधान एजेंसी ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के मुताबिक, सूची में जगह बनाने वाला पहला घरेलू ब्रांड टाटा ग्रुप चौथे पायदान पर रहा। वहीं अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी डेल पांचवे पायदान पर रही, जबकि होंडा छठे, नोकिया सातवें, एचपी आठवे, बजाज नौवें व गोदरेज दसवें पायदान पर रही।
ये हैं मोबाइल के टॉप-10 विश्वसनीय ब्रांड!
बाजार अनुसंधान एजेंसी ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के मुताबिक, सूची में जगह बनाने वाला पहला घरेलू ब्रांड टाटा ग्रुप चौथे पायदान पर रहा।इस साल के अध्ययन में 230 वर्गों से 1,000 ब्रांडों को शामिल किया गया। यह सर्वेक्षण 16 शहरों में 2,312 उपभोक्ताओं के बीच कराया गया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment