मुंबई। बाजार अनुसंधान के क्षेत्र की
एक एजेंसी द्वारा देशभर में उपभोक्ताओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण के
मुताबिक सैमसंग मोबाइल्स देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड उभरकर सामने आया है।
इसी सर्वे में एलजी दूसरे और सोनी तीसरे पायदान पर है।
बाजार अनुसंधान एजेंसी ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के मुताबिक, सूची में जगह बनाने वाला पहला घरेलू ब्रांड टाटा ग्रुप चौथे पायदान पर रहा। वहीं अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी डेल पांचवे पायदान पर रही, जबकि होंडा छठे, नोकिया सातवें, एचपी आठवे, बजाज नौवें व गोदरेज दसवें पायदान पर रही।
बाजार अनुसंधान एजेंसी ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के मुताबिक, सूची में जगह बनाने वाला पहला घरेलू ब्रांड टाटा ग्रुप चौथे पायदान पर रहा। वहीं अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी डेल पांचवे पायदान पर रही, जबकि होंडा छठे, नोकिया सातवें, एचपी आठवे, बजाज नौवें व गोदरेज दसवें पायदान पर रही।
0 comments:
Post a Comment