....

सीएम शिवराज, मेक इन एमपी के लिए भरेंगे कोरिया की उड़ान

नरेंद्र मोदी की राह पर सीएम शिवराज, मेक इन एमपी के लिए भरेंगे कोरिया की उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विदेशी दौरे की तैयारी कर रहे हैं. सीएम शिवराज विदेशी दौरे की पहली कड़ी में दक्षिण कोरिया जाएंगे. इस दौरे का मकसद विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना बताया जा रहा है.
सीएम शिवराज ने बुधवार को साउथ कोरिया में भारत के राजदूत विक्रम दोराईस्वामी के साथ मुलाकात की. इस दौरान शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिये कोरिया की कंपनियों को आकर्षित करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे. इससे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे. इसके लिये शिवराज सिंह चौहान शीघ्र ही कोरिया की यात्रा पर भी जाएंगे.मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में निवेश का अनुकूल माहौल है. उन्होंने कहा कि निवेशक कम्पनियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवायी जायेंगी. यहां पर भूमि, पानी, बिजली एवं परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध हैं. निवेश की इच्छुक कंपनियों को बाजार और बिजनेस पार्टनर भी मिल जायेंगे.
उन्होंने बताया कि कोरिया की कंपनियों के निवेश के लिये इन्दौर के पास 600 एकड़ भूमि आरक्षित है. निवेशक कंपनियों की राज्य सरकार पूरी मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि निवेश आने से प्रदेशवासियों को रोजगार के ज्यादा अवसर मिल सकेंगे.वहीं राजदूत विक्रम दोराईस्वामी ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिये कोरिया की बहुत सी कंपनियां इच्छुक हैं. उनकी यहां बिजनेस करने में बहुत रुचि है.इस मौके पर उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश का सकारात्मक वातावरण है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment